लेनोवो ने भारत में लांच किए तीन नए स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो ने भारतीय बाजार में तीन नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। दिल्ली में हुए इवेंट में लेनोवो ने A6, K10 नोट और Z6 प्रो स्मार्टफोन लांच किए। भारत में लेनोवो के K10 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है। वहीं लेनोवो A6 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी है।
जबकि कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z6 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी है। इन स्मार्टफ़ोन्स की बिक्री 11 सितंबर से फ्लिपकॉर्ट पर की जाएगी।
लेनोवो के K10 में कंपनी ने 6.3 इंच का फुल एचडी वाटर ड्राप नॉच डिस्प्ले एवं क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लैंस 16 मेगापिक्सल और बाकी 8 मेगापिक्सल के हैं। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4050mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने A6 स्मार्टफोन में 6.09 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिये गये हैं और सेल्फी लके लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा लेनोवो के फ्लैगशिप Z6 प्रो स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर साथ ही 4 लेंसेस का सेटअप दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।