बिना दर्शकों के खेले जायेंगे भारत और इंग्लैंड बीच जारी टी-20 सीरीज के बाकी मैच

BCCI in consultation with GCA Motera has decided to conduct the final three T20Is against England

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर निर्णय लिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले अंतिम तीन टी-20 मैचों का आयोजन बिना दर्शकों के किया जायेगा।

बीसीसीआई ने कहा है कि वह कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किये गए सभी नियमों का पालन करना जारी रखेगा और हमेशा अपने प्रशंसकों और हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखेगा। साथ ही बीसीसीआई ने कहा कि जिन लोगों ने इन मैचों में से किसी एक मैच या सभी तीन टी-20 मैचों के टिकट खरीदे हैं, उनके पैसे वापस कर दिये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति थी। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच 14 मार्च को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में लगभग 60 हजार लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। वहीं पहले टी-20 मैच में लगभग 50 हजार लोग स्टेडियम आए थे।