चार रियर कैमरे व 5000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने लांच किया किफायती स्मार्टफोन

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने चार रियर कैमरे व 5000mAh की बैटरी के साथ बेहद किफायती स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए21एस लांच कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस की कीमत भारत में लगभग 16000 से 17000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि इस स्मार्टफोन को भारत में क़ब् लांच कराया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल मेमोरी दी गई है, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू रंग में उतारा है।
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस के रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सैमसंग ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही यह स्मार्टफोन फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है।