Monday, June 23, 2025
Homeसमाचाररायबरेली में वायनाड की दूरी दर्शाने वाले माइल स्टोन पर भड़की कांग्रेस

रायबरेली में वायनाड की दूरी दर्शाने वाले माइल स्टोन पर भड़की कांग्रेस

रायबरेली (हि.स.)। मतदान की गहमागहमी के बीच रायबरेली में एक माइल स्टोन लगाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायनाड की दूरी दो हज़ार किमी दर्शाते इस माइल स्टोन को गांधी परिवार के भुएमऊ स्थित आवास के पास लगाया गया है। माइल स्टोन के इन तस्वीरों की चर्चा जोरों पर है। कांग्रेस ने इसे हताशा और तुच्छ मानसिकता बताया है।

दरअसल, प्रचार के दौरान रायबरेली का सियासी बहुत गर्म रहा,लेकिन आज मतदान के दिन भी इस गर्मी में और तेज़ी देखने को मिली। जब भुएमऊ आवास के पास ही एक मेल स्टोन लगा मिला। जिसमें लिखा गया था कि वायनाड की दूरी दो हज़ार किमी है। जिसकी फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को निशाने पर ले रही इन तस्वीरों से कांग्रेस के लोग भड़क गए हैं।

पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि भाजपा के लोग यह सब हताशा में कर रहे हैं जो उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है।

Related Articles

Latest News