मोदी सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए सरकारी पदों में सीधी भर्ती के लिए 20 नए खेलों को शामिल किया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि केंद्र ने ‘सी’ स्तर के सरकारी पदों पर बेहतरीन खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के लिए खेलों की सूची में 20 नये खेलों को शामिल किया गया है।
केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले खेल मंत्रालय ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में किसी भी ग्रुप ‘सी’ पद पर खिलाड़ियों की भर्ती के लिए 43 खेलों की सूची में कुछ और खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि खेल मंत्रालय की सिफारिश को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार की ओर से खिलाड़ियों की भर्ती के उद्देश्य से खेलों की सूची को संशोधित किया गया है, इसमें अब 20 नए खेल शामिल किये गये हैं, जिसके बाद इस सूची में शामिल खेलों की संख्या 63 हो गई है।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने इन 63 खेलों की सूची में से किसी में भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है वे ग्रुप सी स्तर के पदों के लिए नियुक्ति के पात्र होंगे।
ऐसे खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के तहत, शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, वे भी इस तरह के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के 2013 में जारी निर्देश के अनुसार ऐसी कोई भी नियुक्ति तब तक नहीं की जा सकती है, जब तक कि उम्मीदवार सभी प्रकार से पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हो और विशेष रूप से, पद के लिए लागू भर्ती नियमों के तहत निर्धारित आयु, शैक्षणिक या अनुभव योग्यता के संबंध में छूट दी गयी हो।
पुरानी नीति के अनुसार तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता सहित), आत्या-पात्या, बैडमिंटन, बॉल-बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बिलियर्ड्स एवं स्नूकर, मुक्केबाजी, ब्रिज, कैरम, शतरंज, क्रिकेट, साइकिलिंग, घुड़सवारी खेल, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक (बॉडी बिल्डिंग सहित), हैंडबॉल, हॉकी, आइस-स्कीइंग, आइस-हॉकी, आइस-स्केटिंग और जूडो के साथ कबड्डी, कराटे-डो, कयाकिंग और कैनोइंग, खो-खो, पोलो, पावरलिफ्टिंग, राइफल निशानेबाजी, रोलर स्केटिंग, नौकायन, सॉफ्ट बॉल, स्क्वाश, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनी-कोइट, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन , कुश्ती और याचिंग के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलती थी।
नये आदेश के अनुसार अब बेसबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, बधिर खेल, टग-ऑफ-वॉर, मल्लखंब और पैरा स्पोर्ट्स सहित 20 और खेलों को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
I am happy to inform that DoPT has accepted the proposal of the Sports Ministry to grant benefit of the sports quota to all sports discipline recommended by the Ministry. Earlier it had 43 disciplines (Revised in 2013). The new list includes indigenous and traditional games! pic.twitter.com/I6jzpHZfKp
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 1, 2020