रेलकर्मियों के आश्रितों को जल्द मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, NFIR की माँग पर रेलवे बोर्ड ने जारी किये निर्देश

कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान जान गंवाने वाले रेलकर्मियों की विधवाओं एवं बच्चों को जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति दी जायेगी। इसके अलावा मृतक रेलकर्मियों के निपटान बकाये, फैमिली पेंशन और ग्रेच्युटी आदि के भुगतान को भी भारतीय रेलवे द्वारा जल्द पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और प्रोडक्शन यूनिट्स के महाप्रबंधकों को ये काम समय सीमा के भीतर पूरा करने के आदेश भी जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि रेलकर्मियों के राष्ट्रीय संगठन NFIR ने इस बारे में रेलवे बोर्ड को खत लिखकर इस मामले में चिंता जाहिर की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद रेलवे बोर्ड के निदेशक, स्थापना (एन) एमएम राय ने सभी जोन और प्रोडक्शन यूनिट्स के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर कहा कि रेल संगठनों की तरफ से अनुरोध किया गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण मृत हुये रेलवे कर्मियों के बच्चों एवं विधवाओं को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी महाप्रबंधकों से कहा कि मुश्किलों का सामना कर रहे मृतक रेलकर्मियों का ध्यान रखते हुए ऐसे मामलों का प्रमुखता के आधार एवं एक तय समयसीमा के भीतर निपटान किया जाए।

NFIR के प्रवक्ता एसएन मलिक ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कई रेलवेकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे इन रेलकर्मियों के परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इनकी मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए NFIR के महासचिव एम राघवैया ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर योग्य आश्रित को अनुकंपा के आधार पर जल्द नौकरी देने एवं अन्य बकाये भुगतान को समय पर दिए जाने की मांग की थी। इस पर रेलवे बोर्ड की तरफ से कदम उठाते हुए जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।