उत्तराखंड आपदा: अब तक मिले 14 शव, पूरी रात चला बचाव कार्य

Uttarakhand Glacier Burst

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में अब तक 14 शव बरामद हुए हैं। हालांकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। इस आपदा के बाद से लगभग 170 लोगों के लापता होने की आशंका हैं।

वहीं रविवार को आईटीबीपी ने टनल में फंसे 12 लोगों को निकाला है। जबकि दूसरे टनल में अभी भी करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है। चमोली जिले में आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात भर बचाव काम में लगी रहीं।

चमोली पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को सतर्क रहने को भी कहा है। साथ ही चमोली पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है। जिस पर ध्यान न दें, जानकारी के लिये आधिकारिक स्रोत से पता करें।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस आपदा में मृत हुये लोगों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।