जाति धर्म वर्ग भेद जनता को बांट कर,
बहुतों को कष्ट दिए दुनिया में छाए हैं
अमीर गरीब ऊंच-नीच मन में भाव ले,
स्वारथ के मीत अब सब ने बनाए हैं
राजनीति वोट नीति दबंग अब देश में,
दुर्बलों की मुश्किलें बहुत ये बढ़ाए हैं
विषमता ने छीनी उन कमेरों की रोटियां,
देश की प्रगति में जो प्राण भी गंवाए हैं
-रामसेवक वर्मा
विवेकानंद नगर, पुखरायां,
कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश