मधु मुस्कान बखेरी होगी- डॉ उमेश कुमार राठी

मधु मुस्कान बखेरी होगी
दिल में मित्र बसाया होगा
कर श्रृंगार मिलन बेला में
मोंगर इत्र लगाया होगा

चुन के शब्द पिरोये होंगे
भाव सँजोये होंगे निर्मल
जब अनुभूति उड़ेली होगी
आखर थिरके होंगे आँचल
अधरों की पाँखुर से छूकर
प्रेमिल पत्र सजाया होगा
मधु मुस्कान बखेरी होगी
दिल में मित्र बसाया होगा

धूप उतरती घर आँगन में
रूप रुपहला लगता दामन
जब भी नूर निहारा जाता
स्वप्न दिखाने लगता दर्पण
चंदन का आलेप लगाके
आनन चित्र लजाया होगा
मधु मुस्कान बखेरी होगी
दिल में मित्र बसाया होगा

जागी होगी रति अभिलाषा
सुनके प्यार पयोदित भाषा
मीत अभीप्सा जैसी होती
गढ़ जाती वैसी परिभाषा
पेंग भरी होगी बाँहों में
नूतन सत्र चलाया होगा
मधु मुस्कान बखेरी होगी
दिल में मित्र बसाया होगा

-डॉ उमेश कुमार राठी