मप्र सिन्धी साहित्य अकादमी ने की साहित्य गौरव सम्मान और कृति पुरस्कारों की घोषणा

सिन्धी साहित्य अकादमी ने सिन्धी सहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित साहित्य गौरव सम्मान व कृति पुरस्कारों की घोषणा की है। साहित्य गौरव सम्मान में 1 लाख रुपये तथा अन्य सभी पुरस्कार श्रेणियों में 21 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। अकादमी के निदेशक राजेश कुमार वाधवानी ने बताया कि सन्त शिरोमणि हिरदाराम जी के नाम से स्थापित वर्ष 2019, 2020 व 2021 के लिए साहित्य गौरव सम्मान के नाम की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि इंदौर के अमर गोपलानी को वर्ष 2019 के लिए, भोपाल के केटी दादलानी को वर्ष 2020 और भोपाल के ही भगवान बाबानी को वर्ष 2021 के साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गद्य, पद्य, गायन, लेखन और कला के क्षेत्र में भी कृति पुरस्कारों की घोषणा की गई है। अकादमी निदेशक ने बताया है कि शीघ्र ही सम्मान समारोह का आयोजन कर यह सम्मान और पुरस्कार दिए जाएंगे।

कृष्ण खटवानी स्मृति श्रेष्ठ गद्य कृति पुरुस्कार

वर्ष 2019 के लिए गोप गोलानी की कृति “जोगण जी प्रीत” को, वर्ष 2020 के लिए आसूदो लच्छवानी की कृति “सुहिणों सुपिनो” को और वर्ष 2021 के लिए डॉ नादिया मसंद की कृति “मां, मिंटो ऐं नफसियत” को दिए जायेंगे।

खियलदास बेगवानी स्मृति श्रेष्ठ पद्य कृति पुरुस्कार

वर्ष 2019 के लिये श्रीमती रश्मि रामानी की कृति “मां हिक सिन्धिण” को, वर्ष 2020 के लिए कन्हैयालाल मोटवानी मांदो की कृति “आस जा कख” को और वर्ष 2021 के लिये नन्दकुमार सन्मुखानी की कृति “नवां पन” को दिए जायेंगे।

भगवंती नावाणी स्मृति श्रेष्ठ गायिका पुरुस्कार

वर्ष 2019 के लिए श्रीमती सरला नागदेव को, वर्ष 2020 के लिए सुश्री निशा चेलानी को और वर्ष 2021 के लिए सुश्री प्रिया ज्ञानचंदानी को दिए जायेंगे।

मास्तर चन्द्र स्मृति श्रेष्ठ गायक पुरुस्कार

वर्ष 2019 के लिए गोवर्धनदास उदासी (बालक मंडली) को, वर्ष 2020 के लिए रमेश कुमार तनवानी को और वर्ष 2021 के लिए दिलीप लालवानी को दिए जायेंगे।

श्रेष्ठ नाट्य निर्देशक अथवा श्रेष्ठ कलाकार पुरुस्कार

वर्ष 2019 के लिए परसराम नाथानी को, वर्ष 2020 के लिए स्व. ओपी आसूदानी को और वर्ष 2021 के लिए श्रीमती कविता इसरानी को दिए जायेंगे।

श्रेष्ठ युवा लेखक पुरुस्कार

वर्ष 2019 के लिए गुलाब लधाणी को, वर्ष 2020 के लिए राकेश शेवानी को और वर्ष 2021 के लिए सुश्री किरण परियानी को दिए जायेंगे।