विद्युत विभाग के आउट सोर्स श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ा हुआ तकनीकी कर्मचारी संघ, CEJR को सौंपा जाएगा ज्ञापन

MPEB Takniki karmachari sangh

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बुधवार 10 मार्च को शाम 5 बजे मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत कार्यरत आउट सोर्स श्रमिकों (ठेका श्रमिकों) को नौकरी से निकाले जाने और उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता को ज्ञापन पत्र सौंपा जायेगा।

गौरतलब है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत कार्यरत 45 वर्ष की आयु पूरी करने वाले आउट सोर्स श्रमिकों को कंपनी प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाला जा रहा है। हालांकि आउट सोर्स श्रमिक ठेकेदार के अंतर्गत कार्य करते हैं।

मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र कंपनी में कार्यरत ठेका श्रमिक, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा हो गई है, उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है, जो कि सरासर अन्याय है।

उन्होंने बताया कि ठेका श्रमिक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में लगातार 12 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान कई श्रमिकों की शादी हो गई है एवं बच्चे भी हो गये हैं। ऐसे में इन ठेका श्रमिकों को नौकरी से निकाला गया तो वे अपना जीवन यापन कैसे करेंगे।

संघ के हरेन्द्र श्रीवास्तव, एस के मौर्या, रमेश रजक, के एन लोखंडे, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, दशरथ शर्मा, मदन पटेल आदि ने ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान उपस्थिति की अपील की है।