MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 7 शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार 10 जून को भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में दिन का तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 जून को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में लू चल सकती है। रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला सहित 15 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक और बारिश का अलर्ट है।
12 जून से फिर आंधी-बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों तक ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में 12 जून से फिर से आंधी-बारिश होने की संभावना है।
एमपी में मानसून का आगमन
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 12 दिनों से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक ही जगह पर ठहरा हुआ है और फिलहाल वहां से आगे नहीं बढ़ पाया है। इसी कारण मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन में विलंब हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 2 से 3 दिनों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना कम है, इसलिए मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून तक प्रवेश कर सकता है।