Friday, July 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशअगले 24 घंटे में बदल जाएगा मध्य प्रदेश का मौसम, कई जिलों...

अगले 24 घंटे में बदल जाएगा मध्य प्रदेश का मौसम, कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे विस्तारित हो रहा है और अब तक 20 जिलों में मानसून का आगमन हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून संभवत: आज भोपाल, जबलपुर सहित कई अन्य जिलों में पहुंच जाएगा।

सक्रिय हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में बारिश और आंधी के 4 सिस्टम सक्रिय हैं। गुजरात में निम्न दबाव का क्षेत्र और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन भी एक्टिव दिख रही है। इसके कारण अगले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम बदल जाएगा और इस दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व तेज हवाएं चलने का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें- दो दिन की मंदी के बाद सर्राफा बाजार में आज बढ़े सोने के भाव, चांदी में भी जोरदार तेजी

मध्य प्रदेश में आज का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, जबलपुर, उज्जैन में भी मानसून पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने आज बुधवार 18 जून को धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में हल्की बारिश, तेज आंधी और गरज-चमक की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें- Vivo V50e स्मार्टफोन डायमंड शील्ड डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ 50MP सेल्फी कैमरा

Related Articles

Latest News