MP Monsoon 2025: मध्य प्रदेश में इस बार मानसून एक दिन देरी से आया है, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और खंडवा के रास्ते से प्रदेश मे मानसून की आमद हुई।
आज मंगलवार 17 जून को मानसून ने इंदौर, देवास, बालाघाट, मंडला सहित 19 जिलों को कवर कर लिया है और अगले 5 दिन में मानसून के बादल पूरे प्रदेश को आच्छादित कर लेंगे और बारिश से सराबोर कर देंगे।
ये भी पढ़ें- धांसू मिड रेंज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 लेटेस्ट Moto AI फीचर्स के साथ लॉन्च, आज से सेल शुरू
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन में मानसून पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। मानसून के सक्रिय होते ही प्रदेश में झमाझम बारिश का क्रम भी आरंभ हो जाएगा, जिससे भीषण गर्मी और उमस से मुक्ति मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें- 12GB+256GB स्टोरेज वाले Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर
मध्य प्रदेश में 18 जून का मौसम
मौसम विभाग ने बुधवार 18 जून को भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, गुना, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, दमोह, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।