हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने अपना बजट स्मार्टफोन ऑनर 8सी (Honor 8C) भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लुसिविली अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
ऑनर 8C में फोन में 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी तथा 64 जीबी रोम वैरियंट में आता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो EMUI 8.2 आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है, वहीं इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। ऑनर 8C के 32 जीबी वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये तथा 64 जीबी वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी ने फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड तीन कलर में लांच किया है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे