ऑर्डनेंस फैक्टरी खमरिया में सोमवार को द्वार क्रमांक-2 पर आम सभा को संबोधित करते हुए कामगार-इंटक मोर्चा के राष्ट्रीय नेता नरेंद्र तिवारी एवं अरुण दुबे ने कहा कि कामगार-इंटक मोर्चे की कार्य समिति बनते ही खमरिया इस्टेट को कैंपस के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही साथ बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी बनाये जायेंगे। नए भवनों का निर्माण के लिए हर स्तर पर प्रयास कर खमरिया इस्टेट को सुरक्षित महौल सा बनायेंगे। निर्माणी मे हो रहे चुनाव में कामगार इंटर मोर्चा ने भारी जन सैलाब एकत्रित किया।
वरिष्ठ नेताओं ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हम हमने कभी निगमीकरण का समर्थन नहीं किया। हमने हर लड़ाई, हर हड़ताल मिलकर लड़ी है और आगे भी लड़ेगें, निगमीकरण, एनपीएस यह हमारे प्रथम मुद्दे हैं, क्योंकि सरकार ने जबरदस्ती हम पर निगमीकरण थोपा है, तो उससे होने वाली विसंगतियों पर भी बात करना हमारे नेताओं का दायित्व बनता है। जो उच्च स्तर पर यह बातचीत चल रही है, जिसमें तीनों फेडरेशन 2 सितंबर को हुई बैठक में सम्मिलित होकर चर्चा की है।
कामगार-इंटक मोर्चा रूपेश पाठक, राजेंद्र चढ़ारिया, आनंद शर्मा, अमित चौबे, धर्मेंद्र रजक, महेंद्र रजक, राजीव रंजन, सतीन शर्मा, आशीष तिवारी, हृदेश यादव, अरूण मिश्रा, पंकज मिश्रा, रामबाबू, हनुमान मीणा, गुरप्रीत सिंह, अनुपम भौमिक, नसीम, हरिओम, राकेश पासवान ने कहा कि मोर्चा कार्य समिति का चुनाव स्थानीय स्तर के मुद्दे को लेकर लड़ रहे हैं।