सोलर रूफटॉप योजना फेस-2 में लक्ष्य हासिल करने पर केंद्र सरकार के सोलर इनर्जी कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 3 करोड़ 71 लाख रपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। कंपनी द्वारा योजना के तहत वर्ष 2019-20 में आबंटित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए कुल रूफटॉप सोलर क्षमता 16.04 मेगावाट में 13.61 मेगावाट की वृृद्वि की गई।
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा कुल क्षमता 29.65 मेगावाट स्थापित करने पर भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर इनर्जी कार्पोरेशन आफ इंडिया के माध्यम से 3 करोड, 71 लाख, 34 हजार 700 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा रूफटॉप सोलर योजना फेस-2 के तहत मध्यप्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर 12 करोड 71 लाख से अधिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। वर्तमान में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत कुल 51 मेगावाट क्षमता से अधिक के रूफटॉप सोलर स्थापित किये जा चुके है।