विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मतदान दलों का प्रशिक्षण का क्रम आज बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मॉडल स्कूल के अठारह और पीएसएम कॉलेज के दस कक्षों में दो सत्रों में मतदान दलों को दिये जा रहे इस प्रशिक्षण का आज भी जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सिंह जयति सिंह ने निरीक्षण किया।
इस बीच दो दिनों में प्रशिक्षण से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 203 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नोटिस जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर जबाब तलब किया जायेगा। तय समय सीमा के भीतर नोटिस का जबाब नहीं मिलने या संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर सभी 203 अधिकारियों-कर्मचारियों पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के अनुसार प्रशिक्षण के पहले दिन सोमवार को 138 और दूसरे दिन आज बुधवार को 65 अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण से नदारत थे।