स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज लांच कर दी है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी के तीन वेरियंट सैमसंग गैलेक्सी S21, सैमसंग गैलेक्सी S21+, सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra लांच किये हैं। सैमसंग गैलेक्सी S21 और सैमसंग गैलेक्सी S21+ को 5G के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।
अमेरिका में सैमसंग गैलेक्सी स्21 की कीमत 799 डॉलर यानि लगभग 58,500 रुपये से शुरू होगी। जबकि सैमसंग गैलेक्सी स्21+ की कीमत 999 डॉलर यानि लगभग 73,100 रुपये से शुरू होगी तथा सैमसंग गैलेक्सी स्21 द्यह्लह्म्ड्ड की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर यानि लगभग 87,700 रुपये रखी गई है। इन स्मार्टफोन्स को 14 जनवरी से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। भारतीय बाजार के लिये अभी कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत की घोषणा नहीं की है।
सैमसंग गैलेक्सी S21 एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। साथ ही इसमें 6.2 इंच का फ्लैट फुल एचडी प्लस डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगा। सैमसंग गैलेक्सी स्21 में ऑक्टा-कोर Exynos 2100 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है, साथ ही इसमें 128 जीबी या 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आयेगा। इसके अलावा इसमें में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी स्21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसके अंतर्गत 12 मेगापिक्सल का सेंसर, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी स्21+ में One UI है जो एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें 6.7 इंच का फ्लैट फुल एचडी प्लस डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Exynos 2100 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें साथ 8 जीबी की रैम दी गई है और 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही इसमें 4,800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी S21+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.8 इंच का Edge QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर ऑक्टा-कोर Exynos 2100 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसके 12 जीबी और 16 जीबी रैम ऑप्शन के साथ दो वैरियंट उतारे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा और दो 10 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। साथ ही सेल्फी के लिए 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें S Pen सपोर्ट भी है।