अमेरिका की मशहूर पत्रिका टाइम मैगजीन ने दुनिया के वर्ष 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पांच भारतीयों के नाम शामिल हैं।
टाइम मैगजीन द्वारा जारी इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडन, बाइडन की सहयोगी कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जर्मनी की चांसलर एंजैला मर्कल और ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन का नाम भी शामिल किया है।
इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्मान खुराना, शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी बिल्किस और एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ता का नाम भी शामिल है।
Introducing the 2020 #TIME100 featuring the pioneers, artists, leaders, icons and titans who have had the most impact this year https://t.co/FA12jF1B2P
— TIME (@TIME) September 23, 2020