भयभीत हुई सारी दुनिया, कोरोना के जीन से
ऐसा वाइरस कभी न देखा, जैसा आया चीन से
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चिकित्सा कोई उपलब्ध नहीं, रोज़ बहुत से मर रहे
देख देख कर दहशत फैली, लोग सभी हैं डर रहे
महामारी का रूप देख ये, समस्त विश्व है सहम गया
रिश्ते नाते टूट रहे सब, जनमानस से रहम गया
सूझ रहा न उपाय किसी को, कैसे पार पाएं अब
साफ सफाई एक सहारा, हथियार यही अपनाएं सब
रहकर घर के अंदर अपने, सब की जान बचायेंगे
आपात घड़ी में रहो संयमित, विषाणु पार न पायेंगे
जनता कर्फ्यू देख देश ने, एकता की अलख जगाई है
सोच समझ कर कदम बढ़ाओ, लम्बी बहुत लड़ाई है
-राम सेवक वर्मा
विवेकानंद नगर, पुखरायां,
कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश
मोबाइल- 9454344282