मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के टीकमगढ़ के दिगोड़ा स्थित 132 केवी सब-स्टेशन की सुरक्षा में तैनात किए गए ईगल हंटर कंपनी के अंतर्गत कार्य करने वाले सुरक्षा कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया था। इस खबर को लोकराग न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
लोकराग न्यूज पोर्टल पर खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद ही कंपनी प्रबंधन हरकत में आ गया। वहीं इस दौरान ट्रांसको प्रबंधन के द्वारा ठेकेदार ईगल हंटर कंपनी को नोटिस जारी किए जाने की भी चर्चा रही। फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर ठेका कंपनी ने सभी सुरक्षा कर्मियों का एक माह का वेतन उनके बैंक अकाउंट में जमा करवा दिया है।
सूत्रों के अनुसार दिगोड़ा स्थित 132 केवी सब-स्टेशन पर लगभग 8 सुरक्षा कर्मी तैनात है, जिन्हें विगत तीन माह से वेतन नहीं दिया गया था, इसके साथ ही ठेका कंपनी का टेंडर खत्म होने के कारण सभी कर्मियों को घर पर बैठा दिया गया था। इसके बाद जब कर्मियों ने बकाया वेतन देने की मांग की तो ठेका कंपनी ने वेतन देने से साफ इंकार कर दिया। वहीं कंपनी प्रबंधन और मैदानी अधिकारियों ने भी सुरक्षा कर्मियों की पीड़ा समझने की बजाए चुप्पी साध ली।
इस मामले में मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि टीकमगढ़ के दिगोड़ा स्थित 132 केवी सब-स्टेशन की सुरक्षा में तैनात रहे आउटसोर्स सुरक्षा कर्मियों को फिलहाल एक माह का वेतन दिया गया है। संघ की मांग है कि सभी सुरक्षा कर्मियों को दो माह का बकाया वेतन भी जल्द से जल्द दिया जाए और सभी कर्मियों को नौकरी पर वापस लिया जाए।