भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश में आज शुक्रवार 23 मई 2025 को कई राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है, जबकि कुछ इलाकों में गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं, जबकि कल शनिवार को भी बादल छाए रह सकती हैं और बिजली कड़कने की भी संभावना है।
आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि हो सकती है। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम सहित 40 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलने का अलर्ट है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 19 जिलों में आंधी-बारिश, 16 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में 25 मई तक तेज बारिश और आंधी का यलो अलर्ट है।
वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 61 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है और 30 मई तक रुक-रुककर आंधी-बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार 23 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।